सेहत का खजाना
यहां जानिए तेज बुखार उतारने के घरेलू उपाय
ठंड शुरू होते ही लोगों को बुखार-खांसी और जुकाम आदि की बीमारियां तेजी से घेरना शुरू कर देती हैं.
इनमें बुखार सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करता है. बुखार में शरीर की इम्यूनिटी कम हो जाने के चलते काफी कमजोरी महसूस होती है.
इसके बारे में आप सभी जानते हैं कि बुखार आने पर कपड़े से बनी पट्टियों को शरीर पर फेरा जाए तो इससे शरीर के तापमान को काफी हज तक नॉर्मल किया जा सकता है.
गिलोय कई बीमारियों से निजात दिलाने का रामबाण इलाज माना जाता है. यह शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाता है. बुखार में गिलोय का काढ़ा कम समय में आपके बुखार को खत्म कर देगा.
तुलसी के पत्ते कई बीमारियों से निजात दिलाते हैं. तुलसी के पत्तों में मौजूद एंटीपायरेटिक गुण बेहद गुणकारी होते हैं, यह बुखार को तो दूर करते ही हैं, साथ में तापमान को भी सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं.
ऊपर बताए गए उपायों से बुखार न उतरने की स्थिति में डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें. सेहत से जुड़ी अहम जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए readmeloud.com