किडनी की पथरी को ठीक करने में मददगार है यह पत्ता

लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं. इनमें तुलसी, एलोवेरा और पत्थरचट्टा आदि शामिल हैं.

बहुत सारे लोगों को घरों में लगाए गए इन पौधों के फायदे के बारे में नहीं पता होता है.

आज आपको पत्थरचट्टा के पौधे के पत्तों के फायदे के बारे में बताते हैं.

पत्थरचट्टा के पत्तों में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं.

इस पौधों की पत्तियों में कई बीमारियों के इलाज की खूबियां पाई जाती हैं.

किडनी पथरी को जड़ से खत्म करने में इसकी पत्तियां रामबाण मानी जाती हैं.

किडनी में पथरी की दिक्कत से जूझ रहे लोगों को पत्थरचट्टा की दो पत्तियों को रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खानी चाहिए.

बीपी को कंट्रोल, जोड़ों के दर्द से राहत और घावों को ठीक करने में भी यह मददगार मानी जाती हैं.

पत्थरचट्टा के पत्तों के अधिक सेवन से जी मिचलाना, सीने में जलन और दस्त जैसे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.

पत्थरचट्टा के पत्तों का सेवन का सेवन तभी करना चाहिए, जब आपको अपनी मेडिकल कंडीशन की पूरी जानकारी हो. बिनी डॉक्टरी सलाह के सेवन न  करें.