Holi 2023 : होली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन लोग अपने आसपास के और अपने भीतर की सभी बुराइयों को होलिका दहन में समर्पित कर देते हैं. हर तरह का बैर-दुश्मनी भुलाकर दुश्मन को भी इस दिन गले लगा देते हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो होली पर कई तरह के टोटके करते हैं.
कई बार लोग होली के दिन अपनी तरक्की बढ़ाने और दूसरों की रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. जो लोग आपको पसंद नहीं करते, वह इस दिन गले मिलने के बहाने या फिर किसी अन्य तरीके से आपके ऊपर त्योहारों पर कोई न कोई टोटका अवश्य करते हैं. इनसे बचने के लिए क्या करना है, चलिए हम आपको बताते हैं.
काले रंग के कपड़े न पहनें होली के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहने चाहिए. कहते हैं होली के दिन नकारात्मक शक्तियां काफी हावी होती हैं, ऐसे में काले रंग के कपड़े उन्हें अट्रैक्ट करते हैं.
खुला न छोड़ें बाल होली के दिन बाल खुले नहीं रखने चाहिए. खास करके महिलाओं और लड़कियों को कोशिश करनी चाहिए कि बालों को ढक कर ही होली का त्योहार मनाया जाए.
कहते हैं कि होली के दिन लोग तंत्र-मंत्र की विद्या के जरिए अपने दुश्मनों पर टोटके करते हैं. हो सके तो इस दिन आप किसी भी अनजान चीज पर ठोकर न मारें. इस दिन तंत्र की शक्तियां चरम सीमा पर होती हैं. होली के दिन रास्ते पर चलते समय चौराहों पर विशेष नजर रखने चाहिए. कई लोग नजर या फिर टोटके आदि करके चौराहे पर फेंक देते हैं.
होली के दिन रास्ते पर चलते समय चौराहों पर विशेष नजर रखने चाहिए. कई लोग नजर या फिर टोटके आदि करके चौराहे पर फेंक देते हैं.
सफेद चीजें खाने से बचें होली के दिन की कोई सफेद चीज नहीं चाहिए. खास करके सफेद मिठाई और नमक से बनी दूसरों की दी चीजों को मना कर देना चाहिए. हो सकता है कि सामने वाला नाराज हो जाए लेकिन आप कोई ना कोई बहाना मार कर यह सब चीजें खाने से मना कर दें.
बासी चीजों को न खाएं होली के दिन बासी खाना खाने से बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसकी वजह से आपके घर में भयंकर रोगों को बुलावा मिलता है.
गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्यान गर्भवती महिला को होलिका दहन नहीं करना चाहिए इससे उनके होने वाले बच्चे पर असर हो सकता है.
मुड़कर न देखें जलती होलिका कहते हैं कि होलिका दहन के बाद जवाब वापस घर आते हैं तो वापस मुड़कर उसे भूल कर भी होलिका दहन को नहीं देखना चाहिए. कहते हैं इससे नकारात्मकता आपके पीछे पड़ जाती है.
(Disclaimer: दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)