7 दिन में स्किन को चमका देगा शहद, ऐसे करें इस्तेमाल

गोरा-निखरा, साफ-सुथरा चेहरा हर किसी को पसंद होता है. स्किन पर ग्लो लाने के लिए लोग महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं लाखों रुपया खर्च करते हैं.

लेकिन अगर हम आपसे कहें कि बिना लाखों खर्च किए बिना डॉक्टर के पास जाए, आपका चेहरा चांद से भी ज्यादा तेज चमक सकता है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा.

आज हम आपके दादी-नानी का एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसकी आपकी स्किन ट्यूब लाइट की तरह एकदम साफ-सुथरी चमकने लगेगी.

घरेलू नुस्खे हमेशा से ही स्किन को चमकाने के लिए बेहतरीन उपाय माने जाते हैं. इनमें शहद और हल्दी का पैक तो किसी रामबाण की तरह काम करता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर नेचुरल तरीके से निखार आए तो आप शहद और हल्दी को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 7 दिन तक हर दिन ऐसा करने से आपके चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल सब गायब हो जाएंगे.

एक्सपर्ट्स की मानें तो शहद और आलू के रस से भी स्किन पर कई सारे सकारात्मक असर देखने को मिलते हैं. इससे चेहरा साफ और बेदाग होता है.

अगर किसी को पिगमेंटेशन की शिकायत है तो उसे शहद और आलू के रस के मिक्सचर को अपने चेहरे पर जरूर ट्राई करना चाहिए. इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा.

स्किन से जुड़ी कोई दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए शहद और केले का मिक्सचर भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतें हमेशा के लिए दूर हो सकती हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर ग्लो आए तो आपके शहद में केले को मैश कर लेना चाहिए. अब इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखना है.

स्किन पर निखार लाने में और उसमें से दाग-धब्बे हटाने में शहद और नींबू भी काफी लाभदायक माने जाते हैं. इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है.