आम पार्टियों से कैसे अलग होती है RAVE PARTY?

हाल ही में एक रेव पार्टी में एल्विश यादव के द्वारा सांपों के जहर और विदेशी लड़कियों का मामला सामने आने के बाद लोगों में रेव पार्टी का क्रेज बढ़ता जा रहा है.

कई बड़े शहरों में तो जमकर रेव पार्टियां होती हैं और लोग इन्हें एंजॉय भी करते हैं.

दरअसल यह रेव पार्टी बड़े शहरों के बड़े फॉर्म हाउस पर रखी जाती हैं.

रेव पार्टी में ज्यादातर युवा वर्ग के लोग हिस्सा लेते हैं और धमाल मचाते हैं.

बता दें कि कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर रेव पार्टियां बाकी आम पार्टियों से अलग कैसे होती हैं तो चलिए आपको बताते हैं.

रेव पार्टी ज्यादातर बड़े और अमीर घर के युवा रखते हैं.

रेव पार्टी में केवल एक ही रात में लाखों रुपये पानी की तरह बहाए जाते हैं.

रेव पार्टी में सबसे ज्यादा एक्सटेसी और एसिड ड्रग्स का चलन होता है.

जानकारी के अनुसार इन्हें लेने के बाद कोई भी युवा अच्छे से 8 घंटे तक लगातार डांस कर सकता है.

रेव पार्टी में ड्रग्स म्यूजिक शराब और नाचने के साथ-साथ सेक्स का भी कॉकटेल रखा जाता है.

रेव पार्टी की खास बात यह है कि इसे हमेशा गुपचुप तरीके से आयोजित किया जाता है.

बता दें कि रेव पार्टियों को गैरकानूनी संज्ञा दी गई है. इन्हें करवाना अवैध होता है.