अक्सर आपने देखा होगा कि बहुएं अपनी सास से संपत्ति के लिए लड़ती नजर आती हैं.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि क्या वाकई सास की संपत्ति में एक बहू का अधिकार होता है या फिर नहीं? अगर होता भी है तो कितना?
बता दें कि मां-बाप के द्वारा जो भी संपत्ति अर्जित की जाती है, उस पर बेटों का अधिकार होता है.
सास-ससुर के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर कोई भी बहू दावा नहीं कर सकती है. इसमें उसका कोई हक नहीं होता है.
पति को मिली पैतृक संपत्ति पर बहू का अधिकार दो तरीके से हो सकता है.
अगर कोई पति संपत्ति का हक बहू को ट्रांसफर करता है तो इस सिचुएशन में बहू का अधिकार उसे संपत्ति पर हो सकता है.
अगर पति का निधन हो जाए तो बहू का अधिकार उस संपत्ति पर माना जा सकता है.
शादी होने के बाद एक लड़की दूसरे परिवार में बहू के रूप में जाती है लेकिन ससुराल की संपत्ति पर उसका कोई हक नहीं होता है.
पति की संपत्ति पर उसका पूरा हक मान्य होता है.