सूखे मेवे सेहत के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट इसे हर रोज खाने की सलाह देते हैं.
कई लोगों को काजू पसंद होते हैं तो कुछ अखरोट लेकिन ज्यादातर लोग बादाम हर दिन खाना पसंद करते हैं.
बादाम में कई गुना पोषक तत्व पाए जाते हैं.
लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी या फिर अनजाने में नकली बादाम लेकर घर आ जाते हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप असली नकली बादाम की पहचान कैसे कर सकते हैं?
असली बादाम की पहचान करने के लिए सबसे पहले आपको बादाम को अपने हाथों पर रगड़ना है. अगर बादाम को रगड़ने पर उसका रंग छूट रहा है तो समझ जाइए कि यह बादाम नकली है.
असली बादाम का रंग भूरा यानी कि ब्राउन होता है. नकली बादाम का रंग कुछ ज्यादा ही डार्क होता है.
असली बादाम की पहचान करने के लिए आपको एक कागज में कुछ देर से दबा कर रखना है.