मौसम चाहे कोई भी हो, लोगों को सफेद कपड़े पहनना काफी अच्छा लगता है.
कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो की सफेद कपड़े पहनने से सिर्फ इस वजह से कतराते हैं क्योंकि ये जल्दी गंदे हो जाते हैं.
इसके अलावा देखा जाता है कि सफेद कपड़ों पर पीलापन जल्द ही छाने लगता है, जो की देखने में काफी भद्दा लगता है.
अगर आपके भी सफेद कपड़ों में पीलापन जल्दी छा जाता है तो उसे कैसे हटाएं, इसके लिए कुछ आसान तरीके बताते हैं.
कपड़ों से पीलापन हटाने के लिए सबसे पहले आपको गर्म पानी में सोडा मिलाकर कपड़ों को कुछ समय के लिए उसमें भिगोकर रख देना है.
कुछ समय बाद उन्हें निकाल कर साफ करें. कपड़ों से पीलापन अपने आप से हट जाएगा.
कपड़ों पर छाए हुए पीलेपन को हटाने के लिए आप नींबू का प्रयोग भी कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपनी वॉशिंग मशीन में नींबू का रस डालकर सफेद कपड़ों को उसमें धुलना है.
सफेद कपड़े से पीलापन हटाने के लिए व्हाइट विनेगर का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा करने से कपड़ों का पीलापन जल्द साफ हो जाता है.
ध्यान रखें कि सफेद कपड़ों पर छाए पीलेपन को हटाने के लिए उन्हें हमेशा सूरज की रोशनी में ही सुखाएं.