बॉलीवुड जगत के सबसे पॉपुलर परिवारों में से एक परिवार बच्चन पर भी आता है.
बच्चन परिवार की बहू बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हैं.
एक बार जया बच्चन ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में बताया था कि वह बहू ऐश्वर्या राय से उम्मीद करती हैं कि वह कभी भी पीठ पीछे चुगली ना करें. जो कुछ हो, मुंह पर ही कहें.
जया बच्चन ने कहा था कि मुझे ऐश्वर्या की अगर कोई बात नहीं भी अच्छी लगती है तो मैं तुरंत मुंह पर बोल देती हूं.
इसके साथ ही जया बच्चन ने कहा था कि ऐश्वर्या राय को घर के सभी का अधिक सम्मान करना चाहिए.
इतना ही नहीं, जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ भी की तारीफ करते हुए जया बच्चन ने कहा था कि वह चुपचाप खड़ी रहती हैं और शांति से सुनती रहती हैं.
यही वजह है कि कई बार सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या को रूढ़िवादी सोंच वाली महिला भी बता चुके हैं.
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने ओपरा विनफ्रे के एक शो में बताया था कि उनकी मां यानी कि जया बच्चन ने कुछ नियम बना रखे हैं.
अभिषेक बच्चन ने बताया कि मां का कहना है कि बहू बेटे समेत सबको एक टाइम का खाना घर वालों के साथ ही खाना है.