आजकल सोशल मीडिया में मशहूर कथा वाचक जया किशोरी छाई हुई हैं. 

जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ-साथ कई सामाजिक मुद्दों पर भी अपने विचार रखती रहती हैं.

जल्द ही मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच जया किशोरी ने राजनीति से जुड़ा अपना एक विचार रखा है.

जया किशोरी से पूछा गया कि राजनीति कैसी होनी चाहिए तो उन्होंने जो जवाब दिया, वह भी भगवान से ही जुड़ा था.

जवाब देते हुए जया किशोरी ने कहा कि अगर राजनीति करनी है तो कृष्ण की तरह करो, ना कि दुर्योधन की तरह.

जया किशोरी ने अपने विचार रखते हुए कहा महाभारत में अगर आप देखते हैं तो श्रीकृष्ण ने केवल राजनीति ही की थी और कुछ नहीं. 

आगे जया किशोरी ने कहा अगर श्री कृष्ण भगवान चाहे तो वह खुद भी लड़ सकते थे लेकिन उन्होंने बैठे ही बैठे सारे काम किए थे.

जया किशोरी का मानना है कि राजनीति कोई बुरी चीज नहीं है लेकिन उसे कृष्ण की तरह करना चाहिए, दुर्योधन की तरह नहीं.

इसके साथ ही भारत के हिंदू राष्ट्र बनने पर जया किशोरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वह सनातनी हैं और इस वजह से बहुत खुश होंगी अगर भारत हिंदू राष्ट्र बनता है.

जया किशोरी ने यह भी कहा कि अगर भारत संविधान के दायरे में रहकर हिंदू राष्ट्र बनता है तो उससे उन्हें और भी ज्यादा खुशी होगी.

हाल ही मैं आई द कैलाश चोरी को लेकर के भी जया किशोरी ने अपने विचार रखे और कहा यह हमारे ऊपर डिपेंड करता है कि हम उस फिल्म को किस तरह से देखते हैं और क्या उससे सीखते हैं?