अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों के मुख्य दरवाजों, दुकानों के गेट्स या फिर बिल्डिंग के मेन गेट पर नींबू-मिर्ची टांगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घरों के मेन गेट पर नींबू मिर्ची आखिर क्यों लगाया जाता है?

ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक, नींबू मिर्च के उपाय काफी फायदेमंद माने जाते हैं लेकिन कुछ लोग इसे अंधविश्वास के तहत देखते हैं.

मान्यताओं के हिसाब से कहते हैं कि अगर किसी घर के बाहर नींबू-मिर्च टांगा गया है तो उस घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है. इस वजह से भी लोग अपने घरों के दरवाजों पर इसे टांगते हैं.

मिर्च तीखी होती है जबकि नींबू का स्वाद खट्टा होता है. यह दोनों इंसान की एकाग्रता तोड़ते हैं. 

कहते हैं जब कोई इंसान एकटक किसी चीज को निहारना शुरू कर देता है या किसी इंसान को देखता है तो इससे सामने वाले को बुरी नजर लग जाती है और उसके बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं.

अगर किसी घर के दरवाजे पर नींबू मिर्ची लटका हुआ है तो उसे बुरी नजर से देखने वालों का ध्यान भंग हो जाता है और वह बुरी नजर से बचा जाता है.

घर के मुख्य दरवाजे पर नींबू-मिर्ची लटकाने से वातावरण की शुद्धि होती है.