किचन में यहां रखें तवा, वरना परिवार रहेगा दुखी

तवा का इस्तेमाल रोटी बनाने के लिए किया जाता है. यह किचन से जरूरी बर्तनों में से एक होता है.

लेकिन वास्तु में तवा को लेकर के कई तरह की बातें बताई गई हैं. इन बातों को हर महिला को फॉलो करना चाहिए नहीं तो घर-परिवार में कलह की स्थिति आ जाती है.

कभी भी तवा पर गर्म पानी नहीं डालना चाहिए. इससे जो आवाज आती है, उससे जिंदगी में समस्याएं पैदा होती हैं.

अगर रोटी बन जाती है तो उसके बाद तवा को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए वरना धन से जुड़ी दिक्कतें होती हैं.

कभी भी भूल कर खाली तवा को गैस पर नहीं रखना चाहिए. हमेशा जहां पर खाना बन रहा हो, उसके दाएं तरफ ही रखना चाहिए.

कभी भी तवा को रात में बेसिन या जूठे बर्तनों के साथ नहीं रखना चाहिए. हमेशा तुरंत धुल कर उसे सुखा कर रखना चाहिए.

किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले तवे को कभी भी नुकीली चीजों से नहीं खुरोचना चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है.

सुबह के समय जब पहली बार तवा को गैस पर रखें तो उस पर हल्का सा नमक डाल दें. इससे वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है.

तवे को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां पर किसी की भी उस पर नजर ना पड़े.