करवा चौथ 2022 को लेकर महिलाओं में उत्साह
व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं महिलाएं
13 अक्टूबर को मनाया जाएगा इस बार का करवा चौथ
करवा चौथ के पूजन का शुभ मुहूर्त 5.54 से 7.09 बजे तक है
दिल्ली NCR में 8.09 चंद्र के उदय होने का समय है
महिलाएं 8 बजे के बाद ही चंद्र के दर्शन करके व्रत खोलेंगी
इस दिन सुबह नहां-धोकर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं
दिन में महिलाएं शिव परिवार की पूजा करती हैं
चौक बनाकर करवा में पूड़ी-मिठाई भरकर पूजा करती हैं
करवा चौथ के दिन चंद्र की तस्वीर की विधि-विधान से पूजा की जाती है
करवा चौथ की पूजा में इस्तेमाल किया गया प्रसाद ही सुहागिनों को ग्रहण करना चाहिए
सुहागिनें किसी बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और सुहाग की दीर्घायु की कामना करें