जानवरों का कुंभकरण है कोआला, 24 में 22 घंटे सोता है

अपने रामायण के कुंभकरण के बारे में तो सुना होगा. वही कुंभकरण जो की 6 महीने सोता था और 6 महीने जागता था लेकिन क्या कभी अपने जानवरों के कुंभकरण के बारे में सुना है.

आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे, जो की दुनिया का सबसे ज्यादा सोने वाला जीव है.

जानकारी के अनुसार, इस जानवर का नाम कोआला है और यह 24 घंटे में 22 घंटे सोता रहता है.

बताया जाता है कि कोआला सिर्फ खाना खाने के लिए उठता है. अगर खाना ना खाना हो तो वह उठे ही नहीं.

भोजन की तलाश में उसे दो से तीन घंटे का समय लगता है. इसके अलावा बाकी 20 से 22 घंटे बाद सोना पसंद करता है.

कोयला ऑस्ट्रेलियाई आइकॉन कहा जाता है. इसे नींद बहुत ज्यादा पसंद है. यह दिन भर नींद में ही रहता है. केवल दो से तीन घंटे के लिए ही अपनी आंखें खोलता है.

कोआला को यूकेलिप्टस की पत्तियां खाना बेहद पसंद है. यह एक दिन में 1 किलो तक यूकेलिप्टस की पत्तियों खा सकते हैं.

कोआला में इसके पाचन के लिए खास ग्रंथियां पाई जाती हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में झाड़ियों की आग ने कोआला के प्रमुख आवासों को नष्ट कर दिया है.

ऐसे में जो खो गए हैं, उन्हें बहाल करने के लिए WWF स्थानी समुदायों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

कोआला की काफी संख्या कम बची है, ऐसे में उसे असुरक्षित जानवर के रूप में आईयूसीएन रेड लिस्ट में सूचीबद्ध कर दिया गया है.

कोआला के अस्तित्व पर अब खतरा बना हुआ है. यह जावर देखने में बड़े क्यूट होते हैं.