घर में स्नेक प्लांट लगाने के फायदे

लोग अपने घरों को सजाने के लिए अलग-अलग तरह के पौधों का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से स्नेक प्लांट भी आता है.

स्नेक प्लांट को सैनसेवियरिया या फिर ड्रैकेना ट्राइफासिआटा के नाम से भी पहचानते हैं. 

स्नेक प्लांट की पत्तियां मोटी, नुकीली और गहरे हरे रंग की होती हैं. इस प्लांट को घर में लगाने से कई फायदे होते हैं. 

स्नेक प्लांट घर की हवा को साफ करता है. साथ ही रात के समय कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलता है. 

स्नेक प्लांट घर के अंदर मौजूद हवा को प्रदूषित करने वाले तत्व जैसे कि फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन को हटाता है. 

स्नेक प्लांट को मेंटेन करना काफी आसान होता है. यह बहुत ही कम पानी सींचता है और कम रोशनी में भी हरा भरा बना रहता है. 

स्नेक प्लांट को सकारात्मक ऊर्जा का सिंबल माना जाता है और यह नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने में सहायता करता है. 

यह पौधा उन इनडोर प्लांट्स में आता है, जो की रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं. 

स्नेक प्लांट को घर में रखने से घर के सदस्यों में तनाव कम होता है और नींद भी अच्छी आती है. 

स्नेक प्लांट को घर में होम डेकोर की तरह इस्तेमाल किया जाता है और यहां घर की शोभा में चार चांद लगा देता है.