चेहरे की रंगत को निखारने के लिए ज्यातार लोग बेसन पैका इस्तेमाल करते हैं. इसमें गुलाब जल मिलाने से असर और फायदेमंद हो जाता है.
गुलाब जल और बेसन को मिलाकर लगाने से स्किन की गंदगी दूर होती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं.
गुलाब जल और बेसन में पाए जाने वाले गुण स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि बालों में बेसन और गुलाब जल लगाने से उनके झड़ने-टूटने की दिक्कत काफी हद तक कम होती है.
बालों में गुलाब जल और बेसन का मिक्सचर लगाने से क्या पायदे मिलेत हैं, चलिए बताते हैं.
बेसन बालों को गहराई से साफ करने में मदद करता है. इससे बालों कीगंदगी, धूल मिट्टी, पपड़ी और कच्चा तेल को हटाने में हेल्प मिलती है.
इन दोनों को मिलाकर लगाने से बालों को विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं. इससे वे घने, मजबूत और काले होते हैं.
बेसन में मौजूद प्रोटीन और अन्य गुणकारी पोषक तत्व बालों की मौटाई बनाए रखते हैं.
बेसन के मिनरल्स बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करते हैं. इससे बाल झड़ना कम हो जाते हैं.
गुलाब जल और बेसन का मिक्सचर बालों की स्कैल्प की सेहत सुधारता है.
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन और गुलाब जल मिलाएं. इसका पेस्ट बालों में आधे घंटे तक अप्लाई करें.
फिर साफ पानी से बालों को धुलकर माइल्ड शैंपू कर लें. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह बालों के लिए असरदार और फायदेमंद होता है.