AC सर्विसिंग में ध्यान रखें ये बातें

जैसे ही गर्मी आती हैं, उससे पहले ही AC की सर्विस करवाना जरूरी होता है. इससे सीजन में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.

AC की सर्विस करवाने के समय पर आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

कभी भी ऐसी की सर्विस लोकल टेक्नीशियन से नहीं करवानी चाहिए. हमेशा भरोसेमंद अनुभव भी सर्विस प्रोवाइडर को ही चुनना चाहिए. 

कई बार गंदे फिल्टर की वजह से हवा की क्वालिटी खराब हो जाती है और इसकी वजह से AC की कूलिंग क्षमता भी प्रभावित होती है. 

अगर AC में गैस कम हो जाए तो वह ठीक से ठंडक नहीं दे पाती है, इसलिए इसकी जांच जरुर करवाएं. 

AC की सर्विस करवाते समय वायरिंग, कंप्रेसर के साथ-साथ फैन की मोटर को भी चेक करवाएं. 

AC में जमी हुई गंदगी और ब्लॉकेज पानी रिसाव और बदबू की दिक्कत पैदा कर सकते हैं. 

सर्विसिंग के बाद अपनी AC को चालू करके देखें और पता करें कि वह ठीक से ठंडा कर रही है या फिर नहीं. 

हो सके तो प्रमाणित मल्टी सर्विस सेंटर से ही सर्विस लेनी चाहिए. इससे अब धोखाधड़ी और खराब सर्विस से बच सकेंगे.