बीयर वेज है या फिर नॉनवेज, जानें सच्चाई

आजकल बीयर पीना एक फैशन और स्टेटस सिंबल बन गया है.

बीयर एक खास तरह की एल्कोहलिक ड्रिंक होती है.

कई लोग इस शौकिया पीते हैं तो कई लोग अपने आसपास मौजूद लोगों के कहने पर पीना शुरू कर देते हैं.

क्या कभी आपके मन में यह सवाल उठा कि बीयर वेज होती है या फिर नॉनवेज?

जानकारी के लिए बता दें कि बियर को बनाने के लिए सिरका, माल्टेड बार्ली, जल और हॉप्स का प्रयोग किया जाता है.

हॉप्स और माल्टेड बार्ली में कई तरह के पौष्टिक तत्वों की भरमार होती है.

साइंटिफिक अप्रोच के हिसाब से बात करें तो बीयर नॉनवेज होती है.

दरअसल बीयर को बनाने में फिशिंग का प्रयोग होता है.

फिशिंग के कारण यह मांसपेय बन जाती है.

बियर पीने से शरीर पर नकारात्मक असर देखने को मिलता है. कई बार इसका अधिक सेवन जानलेवा भी हो जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि बीयर में मछली का स्विम ब्लैडर भी पाया जाता है.