अक्सर आपने देखा होगा कि हाई क्लास के लोगों की अलग ही पर्सनालिटी होती है. ये हमेशा नॉर्मल लोगों से अलग और स्पेशल नजर आते हैं.
वहीं, कुछ लोअर क्लास लोग जबरन हाई क्लास दिखने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. कई बार लोग इसे पैसों का फर्क बताते हैं.
यह सच नहीं है. हाई क्लास दिखने के लिए पैसों से ज्यादा जरूरी कुछ खास आदतें होती हैं. अगर ये आदतें आप अपनाते हैं तो आप भी हाई क्लास दिख सकते हैं.
हाई क्लास लोग इज्जत को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं. ऐसे लोगों को न तो किसी की बेइज्जती करना अच्छा लगता है और न ही ये लोग ऐसे माहौल में रहने में दिलचस्पी दिखाते हैं.
हाई क्लास लोगों को सहानुभूति की अहमियत होती है. जब कभी आप इनसे अपनी किसी तरह की दिक्कत या समस्या शेयर करेंगे तो आपको इनकी पूरी सहानुभूति मिलेगी.
हाई क्लास लोगों की सबसे बड़ी खासियत इनके स्वभाव की नरमी होती है. दिखावा इनमें लेशमात्र भी नहीं होता है. ये दूसरों के काम को खामोशी से पूरा करते हैं और क्रेडिट भी नहीं लेते हैं.
कहते हैं कि कभी किताबें अमीरों की पहचान मानी जाती थी. ऐसे में अगर आप पढ़े-लिखे हैं तो हाई क्लास की श्रेणी में आते हैं.
हाई क्लास हमेशा महंगे रेस्टोरेंट्स या पब जाने के बजाय छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढते हैं. इन्हें बॉक करना, किताबें पढ़ना, खुलकर हंसना पसंद आता है.