ऐसे दूर करें होठों का कालापन, गुलाबी होंगे होंठ

होंठ चेहरे का अहम हिस्सा माने जाते हैं. जब भी किसी से आप पहली बार मिलते हैं तो सबसे पहले उसकी नजर आपके चेहरे पर जाती है और आपके होंठ पहले दिखते हैं.

जब आप बातचीत करते हैं तो उसमें होंठ अहम भूमिका निभाते हैं. इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है लेकिन कई बार उनका कालापन आपकी शर्मिंदगी की वजह बन जाता है.

होठों का कालापन देखने में बड़ा गंदा सा लगता है. ऐसे में आज आपके होठों का कालापन दूर करने के तरीके बताने वाले हैं.

ज्यादातर लोग अपने होठों के कालेपन को दूर करने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो की सही नहीं है.

आज आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने होठों का कालापन रातों-रात दूर कर सकते हैं.

अगर आपके होंठों पर कालापन ज्यादा है तो आपको नींबू के रस में एक चम्मच मलाई लेकर उसमें चीनी मिलानी है और उसे होठों पर लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको इस दिक्कत से राहत मिलेगी.

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर लगाना भी लाभदायक माना जाता है.

शहद और नारियल तेल को आपस में मिलाकर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है और आपके काले होंठ गुलाबी होने लगते हैं.

हो सके तो रात में सोने से पहले होठों पर देसी घी लगाएं, इससे होंठ मुलायम तो रहते ही हैं, कालेपन से भी छुटकारा मिलता है.

बहुत सारे लोगों को गर्मा- गरम खाना पसंद होता है लेकिन ऐसा करने से होठों पर कालापन बढ़ने लगता है.

अगर आपको स्मोकिंग जैसी बुरी आदत है तो उससे बचना चाहिए क्योंकि इससे भी होंठ काले होते हैं.