आजकल महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी वैक्स करवाने लगे हैं लेकिन उन्हें नहीं करवाना चाहिए.
अब आपके मन में सवाल उठा होगा कि आखिर किन वजहों से पुरुषों को वैक्स नहीं करवाना चाहिए तो चलिए बताते हैं.
पुरुषों के बाल महिलाओं के मुकाबले काफी मोटे होते हैं. यही वजह है कि उन्हें वैक्स से बचना चाहिए.
जब वैक्सिंग होती है तो बालों को जड़ से उखाना जाता है, इसके कारण काफी दर्द होता है.
पुरुष अगर बालों को वैक्स के बजाय शेव करने का सोच रहे हैं तो वह भी ठीक नहीं माना जाता है.
दोनों ही तरीकों से अगर बालों को हटाने की कोशिश करते हैं तो आपकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं.
साथ ही शेव और वैक्स करने के बाद पुरुषों के शरीर पर जो बाल आते हैं, वह काफी चुभन भरे होते हैं.
हो सके तो बालों को वैक्स और शेव की जगह पर ट्रिम करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे बाल जड़ से नहीं उखड़ते हैं.
साथ में आपको कोई रैशेज भी नहीं होंगे. बॉडी पर अगर आपके कोई पहले से घाव होता है तो इससे उसमें आपको अधिक नुकसान नहीं होगा.