हिंदू धर्म में माता वैष्णों देवी मंदिर बेहद पूजनीय है. यहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु मां वैष्णों का आशीर्वाद प्राप्त करने जाते हैं.
लेकिन इनमें से कई सारे भक्त ऐसे भी हैं, जिन्हें आज भी माता वैष्णों के कुछ रहस्य का पता ही नहीं है. चलिए आपको आज हम माता वैष्णों से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य बताते हैं.
माता वैष्णों देवी मंदिर में देवी मां अपने भक्तों को पिंडी के रूप में दर्शन देती हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि भैरवनाथ को क्षमा करने के बाद माता ने अपना मानव रूप पूर्ण तरीके से त्याग दिया था और इसके बाद उन्होंने पिंडियों का रूप धारण किया था.
मान्यताओं के मुताबिक, श्रीधर नाम के पंडित को सबसे पहले माता वैष्णों के दर्शन हुए थे और उनके बाद उन्होंने ही मंदिर का रास्ता बताया था.
शायद ही किसी को पता हो कि वैष्णों देवी की गुफाएं करीब 10 लाख साल पुरानी है. इसका उल्लेख हिंदू महाकाव्य भारत में किया गया है.
माना जाता है कि माता वैष्णों देवी के मंदिर में नवरात्रि में दर्शन करना काफी फलदाई होता है. ऐसा करने से वैष्णों माता अपने भक्तों को स्वर्ग की प्राप्ति देती हैं.
वैसे तो माता वैष्णों देवी के मंदिर में तीन गुफाएं हैं लेकिन इनमें से एक को ज्यादातर बंद रखा जाता है. जब भीड़ कम होती है तभी वह तीसरी गुफा खोली जाती है.
माता वैष्णों देवी के मंदिर में प्राचीन गुफा का काफी महत्व है. मानता है कि वह तीर्थयात्री बहुत ही भाग्यशाली होते हैं, जिन्हें मंदिर की मुख्य गुफा के दर्शन करने को मिलते हैं. यही वजह है कि प्राचीन गुफा के सामने ही भैरवनाथ का शरीर मौजूद है.