आजकल के लोगों के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया ड्रग्स से भी ज्यादा खतरनाक नशा बन गया है. लोग मोबाइल और सोशल मीडिया में इतने ज्यादा खो गए हैं कि उन्हें परिवार-दोस्तों के साथ समय बिताना भी बिल्कुल नहीं पसंद आता है. लोगों का दिन फोन से शुरू होता है, उसी पर उनकी रात खत्म हो जाती है. उन्हें किसी के सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपको एहसास होगा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इंटरनेट और मोबाइल का नशा कितना घातक हो सकता है. समय रहते आप भी सचेत हो जाएं और अपने फोन से ज्यादा घर-परिवार, दोस्तों समेत खुद को समय दें.