दुनिया भर में फेमस 'मोनालिसा' की पेंटिग के बारे में कौन नहीं जानता है. सिंपल सी दिखने वाली मोनालिसा की यह पेंटिंग रहस्यमयी मानी जाती है. इसमें दिखाई देने वाली महिला की मुस्कान सबसे अनोखी है. इसकी कीमत 6.4 हजार करोड़ रुपये है. कहते हैं कि मोनालिसा की यह पेंटिग 14 साल में बनकर तैयार हुई थी. पेंटिग के रहस्य आप गूगल पर पढ़ सकते हैं लेकिन सोचो अगर मोनालिसा भारत के अलग-अलग राज्यों से होती तो उसके लुक कैसे होते? मोनालिसा के भारत के अलग-अलग राज्यों के लुक देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. आगे की स्लाइड में देखिए मजेदार तस्वीरें-