एक तरह से देखा जाए तो हर दिन ही मां का दिन होता है लेकिन मई के दूसरे रविवार को खास तौर पर Mother's Day मनाया जाता है.
इस बार मदर्स डे 12 मई को पड़ रहा है. मदर्स डे आते ही बहुत सारे लोगों के मन में मम्मी को गिफ्ट देने के आईडियाज आते हैं.
ज्यादातर लोग मम्मियों को सूट या साड़ी देना पसंद करते हैं लेकिन इस बार हम आपको कुछ अलग गिफ्ट बताएंगे, जो कि अपनी मां को देकर के आप उनका दिन स्पेशल बना सकते हैं.
इस मदर्स डे आप अपनी मां को स्मार्ट वॉच गिफ्ट करें. इससे वह अपनी फिटनेस के प्रति जागरूक होंगी और वह उनका लुक भी स्टाइलिश होगा.
स्मार्ट वॉच में वह कितने कदम चली हैं, उनका हार्ट रेट क्या है, वह यह सब देख सकती हैं.
आज भी कई मांएं सिंपल फोन इस्तेमाल कर रही हैं. ऐसे में यह मदर्स डे बेहद स्पेशल हो सकता है, अगर आप उन्हें स्मार्टफोन दें और उन्हें चलाना सिखाएं.
अपनी मां को स्मार्टफोन देकर वीडियो कॉल करना भी सिखाएं ताकि आप कभी उनसे दूर जाएं तो वह आपको देखकर आपसे बात कर सकें.
हर बार मां तो सूट और साड़ी गिफ्ट ना दें. अगर हो सके तो इस मदर से आप अपनी मां के लिए कोई स्पेशल ज्वेलरी बनवा सकते हैं या फिर उनके नाम का पेंडेंट उन्हें दे सकते हैं.
आप अपनी मां को नोज पिन या नोज रिंग देकर भी सरप्राइज कर सकते हैं.
अगर आपकी मां को मेकअप का शौक है तो उन्हें आप कोई अच्छी मेकअप किट भी दे सकते हैं.