हिंदुओं में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, उससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बने रहते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा बेहद पवित्र होता है लेकिन घर में ही कुछ ऐसी जगह भी होती है, जहां पर इस पौधे को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको गलती से भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए, वरना सकारात्मक के बजाय नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं.
कई बार लोग तुलसी के पौधे को घर की छत पर लगा देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.
घर में कुछ जगह ऐसी भी होती है, जहां पर हमेशा अंधेरा छाया रहता है. ऐसे में वहां पर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
कभी भी तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा की तरफ नहीं लगाना चाहिए. तुलसी के पौधे को हमेशा ईशान कोण में लगाना शुभ माना गया है.
कई बार लोग बेसमेंट में ही तुलसी के पौधे को रख देते हैं लेकिन ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए.
तुलसी के पौधे को सीधे जमीन पर लगाने के बजाय हो सके तो गमले या फिर स्टैंड में लगाना ज्यादा शुभ माना जाता है.
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी तुलसी के पौधे को गणेश जी की तस्वीर के सामने नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
कभी भी तुलसी के पौधे को भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा या फिर फोटो के आसपास नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से महादेव रुष्ट हो सकते हैं.