31 मई को पूरे देश में हिंदुओं के द्वारा निर्जला एकादशी मनाई जाएगी. निर्जला एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होता है अगर इस दिन आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.
निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को नारियल और थोड़े से बादाम चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
निर्जला एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में शाम के समय घी का दीपक जलाना चाहिए. अगर ऐसा करते हैं तो धन से संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
भगवान विष्णु को पीले फूल बहुत ज्यादा पसंद होते हैं, ऐसे में एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु को पीले फूल अर्पित करने चाहिए. इससे आपके सभी कार्य सिद्ध होते हैं.
हिंदू धर्म में मान्यता है कि श्री हरि विष्णु पीपल के वृक्ष में वास करते हैं. इस दिन पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
इस दिन दान का काफी महत्व होता है. भक्तों को पीले वस्त्र, मिठाई, फल, तिल आदि चीजें जरूरतमंदों को अवश्य दान करनी चाहिए.
हो सके तो निर्जला एकादशी के दिन घर में केले का पौधा लगाएं. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पंजीरी और चरणामृत का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इससे भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है.