जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को भोग लगाएं ये चीजें

6 सितंबर 2023 को हिंदुओं के आराध्य श्री कृष्ण भगवान की जन्माष्टमी का महापर्व बुधवार के दिन मनाया जाएगा. 

इसको लेकर घरों-घरों और मंदिरों-मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 

भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर कृष्ण जी को उनका प्रिय भोग लगाने के लिए उनके भक्त बेताब हो रहे हैं. 

बता दें कि भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी का पर्व बिना मक्खन के पूरा नहीं माना जाता है. 

मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण को मक्खन बेहद ही पसंद था. इसी कारण उन्हें प्यार से माखन चोर भी कहा जाता है. 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्ण कन्हैया को मिश्री मिलाकर माखन का भोग लगाया जाता है, जिसे भगवान प्रसन्न होते हैं. 

साथ ही कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण को चावल की खीर अत्यधिक प्रिय थी. 

माता यशोदा अक्सर ही कान्हा को खीर खिलाती थी. 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण को धनिया की पंजीरी भी खिलाई जाती है. इसका भोग भी काफी अच्छा माना जाता है.

मान्यता है कि जो लोग कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान को उनका पसंदीदा भोग समर्पित करते हैं. उनकी हर इच्छा पूरी होती है.