आजकल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर चर्चाओं में बने हैं.
राघव चड्ढा की पार्टी के एक नेता सौरभ के अनुसार, हाल ही में आई सर्जरी के लिए लंदन गए थे.
बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा को आंखों से जुड़ी ऐसी बीमारी थी, जिससे उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती थी.
आप के सूत्रों की मानें तो राघव आंख के 'रेटिना डिटैचमेंट' को रोकने के लिए विट्रेक्टोमी सर्जरी करवाने गए थे.
रेटिना डिटैचमेंट की सिचुएशन में आंख के पीछे का नाजुक टिश्यू अपनी सामान्य स्थिति से अलग हो जाता है.
अगर समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो इसके छोटे छिद्र काफी तेजी से बढ़ते हैं और अंधापन का खतरा बढ़ जाता है.
इसकी स्थिति इतनी खतरनाक हो सकती है कि आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है.
इसकी सर्जरी के समय विट्रियस को हटा दिया जाता है. विट्रियस एक खास जेल होता है. यह आंखों और रेटिना के बीच की खाली जगह को भरता है.