इन अंगों पर तिल होने की वजह से नहीं जाती गरीबी

हर इंसान के शरीर पर तिल जरूर पाए जाते हैं. किसी के शरीर पर तिल ज्यादा होते हैं तो किसी के शरीर पर कम तिल होते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र में हर इंसान के शरीर पर तिल होने का एक अलग ही महत्व बताया गया है. कहते हैं हर इंसान के शरीर के अलग-अलग अंगों का तेल कुछ ना कुछ कहता है.

शरीर में मौजूद तिलों की जगह कई बार इंसान को भाग्यशाली बना देती है तो कई जगहों पर तिल का होना बेहद ही अशुभ कहा जाता है.

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी भी इंसान के माथे के बाएं तरफ तिल है तो यह बेहद अशुभ होता है. ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली नहीं माना जाता.

माथे पर बाई तरफ तिल वाले लोग स्वार्थी कहे जाते हैं. उसके साथ ही इन्हें कई बार समाज में अपमान भी झेलना पड़ता है.

अगर किसी के होंठ पर तिल है तो उसे सेहत से जुड़ी परेशानियां घेरे रहती हैं, ऐसे लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना पड़ता है.

समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी की पीठ पर कंधे के नीचे की तरफ तिल है तो वह अशुभ होता है. अगर ऐसी जगह पर किसी के तिल है तो उसे कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

ऐसे लोगों को अपनी जिंदगी में तरक्की के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यह लोग आलसी भी कहे जाते हैं.