घर में नहीं भटकेगा एक भी मच्छर, करें ये काम

जैसे मानसून का महीना आता है, वैसे ही मच्छरों की भरमार भी हो जाती है.

दरअसल इस मौसम में जगह-जगह पर पानी इकट्ठा होता है, जिनमें गंदगी हो जाती है और इस गंदगी में मच्छर पनपते हैं. 

मच्छरों के काटने से मलेरिया नाम की गंभीर बीमारी होती है, जो कि खासकर मादा एनाफिलीज के काटने से होती है. 

आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे कि आप अपने घर में मच्छरों को घुसने से आसानी से रोक सकेंगे. 

क्या आप जानते हैं कि मच्छरों को तुलसी की गंध बिल्कुल पसंद नहीं आती है, ऐसे में आप अपने घर में तुलसी के पौधे को लगा सकते हैं. 

मच्छरों को नीम के पत्ते भी पसंद नहीं होते हैं, ऐसे में आप इसके पत्तों को अपने घर की खिड़कियों-दरवाजों पर लटकाएं. इससे मच्छर एंट्री नहीं लेंगे. 

मच्छरों को लैवेंडर के फूल के तेल की स्मेल बिल्कुल पसंद नहीं होती है, इसे सूंघते ही वह उल्टे पैरों भागते हैं. 

अगर आप अपने घर में मच्छरों की एंट्री रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लहसुन को पीसकर पानी में घोलकर उसका स्प्रे बनाना चाहिए. 

इसके बाद उसे स्प्रे को घर के मच्छर वाली जगह पर छिड़कना चाहिए. 

बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि पिपरमेंट से भी मच्छर दूर भागते हैं.