इतना नुकसानदायक है स्मार्टफोन पर कवर लगाना

आजकल शायद ही कोई ऐसा हो, जो कि अपने स्मार्टफोन पर कर ना लगाता हो.

लोग स्क्रैच और उसे टूटने से बचने के लिए उसे पर कवर लगाते हैं.

वैसे तो स्मार्टफोन पर कर लगाने के कई फायदे होते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इससे नुकसान भी होता है तो आप क्या कहेंगे?

बता दें कि जो लोग मोबाइल पर कवर का इस्तेमाल करते हैं, उसे उनके कवर में कई तरह के बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं.

मोबाइल में कवर लगाने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है और कई बार यह हैंग भी होना शुरू हो जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्मार्टफोन पर कवर लगाने से चार्जिंग की स्पीड पर काफी गहरा असर पड़ता है और चार्जिंग धीमी होने लगती है.

जो लोग अपने स्मार्टफोन पर कवर लगाते हैं, उससे उनके फोन की परफॉर्मेंस भी धीरे हो जाती है क्योंकि मोबाइल उसे करते समय प्रोसेसर की गर्मी कवर से बाहर नहीं निकल पाती है.

कई बार मोबाइल के पीछे कवर लगा लेने से वह उसके लुक और डिजाइन दोनों कोई छिपा देता है.

कोशिश करें कि जब भी स्मार्टफोन को चार्ज करें तो उसका कवर हटा दें.