छींकते समय इसलिए बंद हो जाती हैं आंखें

अक्सर अपने ध्यान दिया होगा कि जब भी कभी आपको छींक आती है तो तुरंत आपकी आंखें बंद हो जाती हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, छींकना शरीर की एक रक्षात्मक प्रतिक्रिया मानी जाती है.

छींकते समय इंसान का शरीर नाक और लंग्स की हवा मुंह और नाक के जरिए बाहर निकालता है.

दरअसल किसी की नाक में जब कोई बैक्टीरिया या किसी तरह की कोई बाहरी चीज घुस जाती है तो इंसान छींक के जरिए इसे बाहर निकालता है.

छींकते समय इंसान की आंखों का बंद हो जाना एक नॉर्मल प्रतिक्रिया है.

एक्सपर्ट के अनुसार, छींकते समय आंखों में कहीं गलती से बैक्टीरिया ना घुस जाए,

इस वजह से अक्सर छींकते समय इंसानों की आंखें बंद हो जाती हैं.

कई रिपोर्ट्स से यह भी दावा किया गया है कि इसके पीछे ट्राईजेमिनल नस भी जिम्मेदार होती है.