कलावा बांधते समय बोलें यह मंत्र, हर इच्छा पूरी होगी
अक्सर आपने देखा होगा कि हिंदू धर्म के लोग अपने हाथ में कलावा बनते हैं. हिंदुओं में कलावा का काफी महत्व होता है.
सनातन धर्म से जुड़े लोगों में जब भी कोई पूजा मांगलिक कार्य या फिर कोई अन्य शुभ काम होता है तो कलावा जरूर बांधा जाता है.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप के अलावा बांधते समय कौन सा मंत्र बोलें तो यह काफी फलदाई होगा.
जब भी कभी आप कलावा बांधते हैं या बंधवाते हैं तो आपको हमेशा 'ॐयेन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः, तेन त्वां मनुबध्नामि, रक्षंमाचल माचल'मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. यह काफी शुभ माना जाता है.
पुरुषों और कुंवारी कन्याओं को हमेशा दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए, वहीं, शादीशुदा महिलाओं को बाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए.
जब भी कलावा बनवाते हैं तो उस समय आपकी मुट्ठी बंद होनी चाहिए और दूसरे हाथ को अपने सिर पर रख लेना चाहिए.
कलावा को हमेशा 3 से 5 राउंड घुमा कर ही हाथ में बांधना चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है.
अगर आप अपना कलावा उतारना चाहते हैं तो आपको मंगलवार या शनिवार के दिन उतारना चाहिए और इसी दिन नए कलावे को धारण करना भी शुभ माना जाता है.
कभी भी पुराने कलावे को उतारकर कचरे में ना फेंकें. कलावे को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए.
हमेशा उसे जल में प्रवाहित कर दें या फिर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें.