साल का दूसरा ग्रहण आज, ये है सूतक की टाइमिंग

वैसे तो साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल के महीने में लगा था लेकिन दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर में लगने जा रहा है.

अक्टूबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण को कंकड़ सूर्य ग्रहण कहा जाएगा.

अक्टूबर महीने में जो सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, उसकी तिथि और सूतक के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर यानी कि आज लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आश्विन मास की अमावस्या तिथि को है.

भारतीय समय के हिसाब से देखा जाए तो यह सूर्य ग्रहण रात के समय 8:34 से शुरू होगा और मध्य रात्रि 2:25 तक रहेगा.

शास्त्रों के मुताबिक जब भी कभी सूर्य ग्रहण लगता है. उसके ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और ग्रहण खत्म होने के साथ ही सूतक काल खत्म होता है.

आज सुबह 8:34 पर सूतक काल का समय प्रारंभ हो जाएगा. ध्यान रखें इस दौरान आपको किसी भी तरह की पूजा पाठ नहीं करनी है.

बता दें कि साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण कोलंबिया, कनाडा, पेरू, मेक्सिको, जमैका एंटीगुआ और ब्राजील जैसी जगह पर दिखाई देगा.

ग्रहण के बाद मनुष्य को कपड़ों सहित स्नान करना चाहिए. इसके बाद आसन गोमुखी या फिर मंदिर में बिछे हुए कपड़ों को भी याद करके धुल देना चाहिए.

जैसे सूर्य ग्रहण खत्म हो, उसके बाद गोमूत्र या फिर गंगाजल से पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.