शनिवार को सरसों के तेल से करें इस अंग की मालिश, सारे कष्ट हो जाएंगे गायब

हिंदू धर्म में शनिवार के दिन की बड़ी मान्यता है. यह दिन भगवान शनि देव को समर्पित होता है.

माना जाता है कि इस दिन भगवान शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए, इससे भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं.

लेकिन आज हम आपको शनिदेव से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताएंगे कि प्रभु शनिदेव आप पर प्रसन्न हो सकते हैं. आप पर उनकी कृपा बरस सकती है.

अगर किसी को भी व्यापार से जुड़ी किसी तरह की समस्या झेलनी पड़ रही है तो उसे शनिवार के दिन नाभि पर सरसों के तेल से मालिश करनी चाहिए.

धन से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन सीधे हाथ पर तेल की मालिश शुभ मानी जाती है और इससे धन संकट दूर होता है.

अगर आपको लगातार नुकसान हो रहा है तो आपको इससे बचने के लिए शनिवार के दिन दोनों हाथों से सरसों का तेल रगड़कर माथे पर लगाना चाहिए. अगर जातक ऐसा करते हैं तो उससे उन्हें कम नुकसान होगा और पैसों की कमी भी दूर होती है.

शनिवार के दिन भगवान शनि देव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाना बेहद शुभ होता है और इससे पैसों से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर होती हैं.

कभी भी भूल कर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को शरीर पर सरसों का तेल नहीं लगाना चाहिए.

अगर कोई रविवार के दिन सरसों का तेल लगाता है तो इससे उसे बुखार हो सकता है.

मंगलवार और गुरुवार के दिन भी तेल लगाना अशुभ माना जाता है.

सरसों का तेल लगाने से जोड़ों के दर्द मांसपेशियों की तकलीफ समेत कई अन्य सेहत से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं.