आजकल खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर लोग दवाओं का सेवन करते हैं.
कई बार आपने देखा होगा कि लोग दवा को दूध के साथ खाते हैं.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा करना सही होता है या फिर गलत.
आज हम आपको बताएंगे कि दूध के साथ दवा लेने का तरीका फायदेमंद होता है या नुकसानदायक और इसके बारे में साइंस क्या कहती है?
एक्सपर्ट्स की मानें तो दूध के साथ दवा लेने से उसका बहुत ज्यादा असर नहीं बढ़ता है. यह केवल एक मिथ है.
बता दें कि कभी भी एंटीबायोटिक दवाओं को दूध के साथ नहीं लेना चाहिए. इससे परहेज करना चाहिए.
जो लोग दूध के साथ एंटीबायोटिक दवाई लेते हैं, उन्हें पाचन से जुड़ी दिक्कत हो सकती हैं.
ऐसा करने से दूध में मौजूद कैल्शियम दवा में पाए जाने वाले ड्रग्स को खून में मिलने से रोकता है.
कभी भी दवाओं को जूस के साथ भी नहीं लेना चाहिए. दवा के सेवन से आधे से 1 घंटे पहले या तो जूस पी लेना चाहिए या फिर बाद में.
चाहे कोई भी दवा हो उसे हमेशा सादे पानी के साथ ही सेवन करना चाहिए.