रेल पटरी या प्लेटफार्म किनारे सेल्फी लेने वालों पर लग सकता है इतना जुर्माना

आजकल जिसे देखो, वही सेल्फी लेने का दीवाना है. लोग कहीं भी सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं.

कई बार तो जो लोग रेल से यात्रा करते हैं, वह भी प्लेटफार्म के किनारे सेल्फी लेना शुरू हो जाते हैं.

कई जगहों पर तो प्लेटफार्म पर साफ-साफ लिखा होता है कि फोटो खींचना सख्त मना है लेकिन इसके बावजूद लोग सेल्फी खींच लेते हैं. 

जो लोग पटरी किनारे या प्लेटफार्म के पास सेल्फी खींचते हैं पर क्या आप जानते हैं कि लोगों को जुर्माना भरने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है.

जानकारी के अनुसार, रेलवे एक्ट 1989 की धारा 145 और 147 के मुताबिक जो लोग रेल पटरी या प्लेटफार्म किनारे सेल्फी लेते हैं, उन पर ₹1000 का जुर्माना लग सकता है.

इसके साथ ही उन्हें 6 महीने की जेल हो सकती है या फिर यह दोनों ही एक साथ हो सकता है.

ट्रेन में सफर करने के कई नियम हैं, जो कि हर इंसान को पता होने चाहिए.

अगर कोई दिन के समय यात्री यात्रा कर रहा है तो मिडिल बर्थ वाला इंसान कभी भी उसे खोलने के लिए नहीं कह सकता है.

ट्रेन में अपने साथ शराब लेकर चढ़ना या फिर शराब पीकर जाना भी गैर कानूनी श्रेणी में आता है.

अगर आप रेलवे से सफर कर रहे हैं तो आप अपने साथ किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकते हैं.