स्मार्टफोन की स्लो टच स्क्रीन को ऐसे करें ठीक

अगर आपका फोन पुराना हो गया है तो आपने नोटिस किया होगा कि इसकी टच सेंसटिविटी काफी कम हो गई है.

कई बार आप बार-बार टच करते हैं लेकिन इसके बावजूद आपका फोन रिस्पांस नहीं करता है. 

अक्सर लोगों को किसी काम को जल्दी करना होता है लेकिन टच स्क्रीन के काम न करने की वजह से फोन रिस्पांस नहीं करता है. ऐसे में वह परेशान हो जाते हैं. 

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरा भी जरूरत नहीं है. 

आज आपको कुछ ऐसी बेहतरीन टिप्स बताएंगे, जिससे कि अपने फोन की टच स्क्रीन को पहले जैसा स्मूथ बना सकते हैं. 

अगर आप चाहते हैं कि आपका के फोन का टच स्क्रीन एकदम स्मूथ चले तो अपने फोन पर से हमेशा धूल, गंदगी और उंगलियों की चिकनाई से साफ करके रखें. 

हो सके तो स्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रो फाइबर कपड़े का यूज करें. लगातार केमिकल का यूज न करें. 

कई बार फोन की टच स्क्रीन के स्लो होने की वजह सॉफ्टवेयर का अपडेट न करना है, ऐसे में आपको अपनी कंपनी के द्वारा भेजे गए लेटेस्ट अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करना चाहिए. ऐसा करने से टच से जुड़ी दिक्कतें दूर हो सकती हैं. 

कई बार लोग फोन को खराब होने से बचाने के लिए मोटा स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवा लेते हैं, इसकी वजह से टच डिटेक्ट नहीं हो पाता है. 

अगर किसी के स्मार्टफोन का प्रोटेक्टर पुराना हो गया है या फिर बुलबुलों से भर गया है तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए. 

अगर आपके स्मार्टफोन का टच स्क्रीन काम नहीं कर रहा है तो आपको अपने बैकग्राउंड में चल रही एप्स और कैशे को डिलीट कर देना चाहिए और फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए.