चुपके से ऐसे देखें दूसरों का स्टेटस, उसे पता नहीं चलेगा

आजकल स्टेटस हर कोई लगाता है तो वहीं जिन लोगों को लोग पसंद नहीं करते हैं, उन्हें म्यूट कर देते हैं या फिर उन्हें स्टेटस दिखाना नहीं चाहते.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि सामने वाले का स्टेटस देखना तो चाहते हैं लेकिन यह नहीं चाहते कि उन्हें इस बात का पता चल पाए कि उन्होंने उनका स्टेटस देखा है.

अगर आप भी चाहते हैं कि आप दूसरों का स्टेटस देखें और सामने वाले को पता ना चले तो यह काम भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

इसके लिए आपको व्हाट्सएप ऐप की सेटिंग में जाना होगा. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई और अप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

चुपके से दूसरों का स्टेटस देखने के लिए आपको अपने App में जाकर के Read Receipt का ऑप्शन बंद कर देना है.

यह ऑप्शन अपने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाना है. जब आप Read receipt का ऑप्शन बंद कर देंगे तो सामने वाले का मैसेज पढ़े जाने के बावजूद भी उस पर डबल ब्लू टिक नहीं होगा.

इसके साथ ही जब इस सेटिंग को आप बंद कर देंगे तो सामने वाले का स्टेटस जब आप देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा.