शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जहां पर पीली सरसों ना मौजूद हों. हर घर में पीली सरसों जरूर पाई जाती है.
वहीं, हिंदू धर्म के ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी जातक की कुंडली में दोष हो तो उसके जीवन में कलह और सेहत से जुड़ी और ध्यान से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं.
ज्योतिष शास्त्र में तमाम तरह के दोषों से निवारण के भी कई उपाय बताए गए हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके ऊपर दोषों का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है.
व्यक्ति की जिंदगी के ऊपर चल रहे तमाम तरह के दोषों को खत्म करने के लिए पीली सरसों के टोटके काफी असरदार माने जाते हैं, जो की कुंडली दोष को दूर करने में सहायता करते हैं.
अगर आप पीले रंग के कपड़े में पीली सरसों को बांधकर घर के में गेट पर लटकाते हैं तो आपको धन संकट से छुटकारा मिलता है.
पीली सरसों के कुछ दानों को कपूर के साथ स्टील या चांदी की कटोरी में रखकर जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होने लगता है.
अगर आप अपनी स्वास्थ्य निष्ठा पूर्वक पीली सरसों का दान करते हैं तो इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होती है.
अगर आपके घर पर अक्सर ही नजर दोष की समस्या रहती है तो आपको लाल कपड़े में पीली सरसों बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने चाहिए. इससे नजर दोष दूर होता है.
घर के सभी तरह के कोनों में पीली सरसों का छिड़काव करना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और कलह और तनाव से छुटकारा मिलता है.