सोते समय हर इंसान सपने जरूर दखता है. कुछ सपने अच्छे माने जाते हैं, कुछ बुरे.
स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपना इंसान के आने वाले भविष्य का सूचक होता है. कुछ सपने मौत का भी संकेत देते हैं.
अगर कोई इंसान सोते समय ढोल-नगाड़ोंकी आवाज सुनता है या बजते देखता है तो इसे अशुभ माना गया है. ये सपने रिश्तेदार में किसी की मौत का इशारा करते हैं.
सपने में किसी का मुंडन होते देखना भी अच्छा संकेत नहीं है. यह आने वाले समय में किसी की मौत का इशारा करता है.
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर आपके सपने में कोई वस्त्रहीन स्त्री नजर आती है तो यह बेहद ही अशुभ होता है और मौत की नजदीकी का इशारा होता है.
वैसे तो सपने में भगवान का दिखना शुभ होता है लेकिन अगर आप किसी भगवान की टूटी मूर्ति देख रहे हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है.
अगर आप सपने में ऊंचाई से किसी पेड़ को गिरते देख रहे हैं तो यह अच्छा नहीं होता है. इसे देखने का मतलब कि आपकी मौत नजदीक है.