क्या वाकई धरती के नीचे मौजूद है पाताल लोक, जानें सच्चाई

आज भी धरती और आसमान में तमाम ऐसे रहस्य मौजूद हैं, जो इंसान को हैरत में डाल देते हैं. 

आपने हमेशा बड़े बुजुर्गों और धर्म शास्त्रों में पढ़ा होगा कि धरती के नीचे भी एक लोक है, जिसे पाताल कहते हैं और वहां पर भी एक दुनिया है. 

हालांकि कई लोगों को गलतफहमी होती है कि धरती के अंदर बस अपनी ही पानी मौजूद है. 

वहीं, जब वैज्ञानिक इन सब चीजों पर शोध और खोज करते हैं तो अलग ही तरह के सच सामने आते हैं.

जो लोग यह कहते हैं कि धरती के अंदर बस अपनी ही पानी है. उस बात में कोई भी खास तर्क नहीं है.

दरअसल धरती के ऊपरी परत की ऊपरी सतह या फिर कुछ थोड़ी और अधिक गहराई तक की पानी पाया जाता है. 

वहीं जहां पर बात धरती के अंदर पाताल लोक की आती है तो बता दें की धरती की संरचना बेहद अलग है. 

धरती की सबसे ऊपरी परत को क्रस्ट, बीच वाली परत को मेटल और सबसे निचली परत को कोर कहा जाता है.

धरती बहुत बड़ी है और इसकी संरचना हर जगह पर एक जैसी नहीं होती है. 

हालांकि अभी तक की इस बात का कोई सबूत या प्रमाण नहीं है कि धरती के अंदर पाताल लोक मौजूद है.