मोर की गिनती भारत के सबसे सुंदर पक्षियों में की जाती है. जैसे ही लोग मोर को देखते हैं, उनके चेहरे पर अलग ही खुशी छा जाती है.
मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. मोर का इंसानी जिंदगी में काफी महत्व है. वहीं भारत में इसे मारना अपराध माना गया है.
मोर के पंख काफी खूबसूरत होते हैं. भगवान श्री कृष्ण के मुकुट पर भी मोर का पंख विराजमान रहता है.
मोर कई मायनों में बेहद खास माना गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोर के खून का रंग कैसा होता है?
मोर एक ऐसा पक्षी है, जो की नेवले का दुश्मन होता है. वहीं, इसे सांप का भी दुश्मन माना जाता है.
मोर के सिर पर एक विशेष तरह की कलगी होती है, जो की समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है.
ज्यादातर लोगों को लगता है कि मोर शाकाहारी है लेकिन सच तो यह है कि मोर एक सर्वाहारी पक्षी होता है.
मोर का खून बहुत ही कम लोग देख पाते हैं क्योंकि मोर हमारे आसपास नहीं होते हैं.
आपको बता दें कि अन्य पक्षियों की तरह ही मोर के खून का रंग भी लाल होता है. यह इंसानी खून की तरह ही होता है.