आजकल धूप इतनी ज्यादा तेज रहती है कि खुले में कार या कोई भी गाड़ी पार्क करने पर गर्म हो जाती है.
चिलचिलाती धूप में भी कार को सामान्य रखने के लिए कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं.
अगर आप समय-समय पर कार का कूलेंट बदलेंगे तो कार का तापमान सामान्य रहेगा.
अगर रेडिएटर में कूलेंट की कमी हो जाए तो कार का इंजन जल्दी गर्म हो जाता है.
गर्मियों के मौसम में समय-समय पर कार का कूलेंट फुल करवा लेना चाहिए.
कार बहुत अधिक गर्म न हो, इसके लिए कार की खिड़कियों को हमेशा थोड़ा नीचा रखना चाहिए.
अगर आप ऐसा करते हैं तो कार की हवा केबिन के जरिए पास होती रहेगी.
कोशिश करें गर्मियों में कार हमेशा छांव वाली जगह पर ही खड़ी करें.
कार की खिड़कियों पर रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास लगाएं. इससे तेज धूप की किरणों से बचाव होगा.
कार के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का कवर खरीदें.