पुलिस आपको थप्पड़ मार सकती है या नहीं? जानें सच

कई बार आपने देखा होगा कि पुलिस कुछ लोगों पर बेवजह ही आक्रामक हो जाती है. कुछ लोगों को तो थप्पड़ भी पड़ जाते हैं.

ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या पुलिस किसी को थप्पड़ मार सकती है या फिर नहीं, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

जानकारी के मुताबिक, कोई भी सरकारी अधिकारी किसी भी आम इंसान पर जबरन बल प्रयोग नहीं कर सकता है.

हां, अगर कोई नियम का उल्लंघन करता है तो पुलिस कार्यवाही कर सकती है. पुलिस किसी पर केवल कानून के तहत ही कार्यवाही कर सकती है.

भारतीय कानून में पुलिस को मारपीट की इजाजत नहीं दी गई है. अगर कोई पुलिस अधिकारी बिना किसी कारण आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई जा सकती है.

अगर पुलिस बेवजह मारपीट करे तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504, 506 और 330 के तहत एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है.

मान लीजिए कि अगर पुलिस के खिलाफ FIR को दर्ज करने से मना कर दिया जाए तो इसके बाद आप जिले के DM को भी शिकायत भेज सकते हैं.

इसके बाद डीएम आरोपी पुलिसकर्मी या फिर अधिकारी के खिलाफ पूरी जांच पड़ताल करेगा.

अगर डीएम के खिलाफ शिकायत करनी है तो भी आपको पुलिस थाने ही जाना पड़ता है. जिस भी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की गई है, वह कभी खुद अपने खिलाफ जांच नहीं कर सकता.