क्या डंक मारने के बाद वाकई मर जाती हैं मधुमक्खियां?

मधुमक्खियां देखने में भले ही छोटी होती हैं लेकिन अगर किसी को नजर आ जाएं तो इंसान तुरंत भाग खड़ा होता है.

इस दुनिया में मधुमक्खियां के करीब 20,000 प्रजातियां पाई जाती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी मधुमक्खियां डंक नहीं मारती हैं.

बिना डंक वाली मधुमक्खियों को इंग्लिश कहा जाता है.

माइनिंग बीज नाम की मधुमक्खी का डंक बेहद छोटा होता है.

बिना पेट के अंगों और प्रजनन अंगों के मधुमक्खियां कुछ ही घंटे तक जी पाती हैं.

इसके बाद मक्खियों का ऑर्गन फैलियर हो जाता है और उनकी मौत हो जाती है.

ठीक इसी तरह मधुमक्खी अगर किसी को डंक मारती हैं तो इसके बाद उनकी मौत हो जाती है.