Trending Quiz: एक कोबरा के अंदर कितना जहर होता है?

सांपों का नाम लेते ही कई लोगों की हालत टाइट हो जाती है. कुछ लोग तो सांप से इतना डरते हैं कि उनका जिक्र करना ही पसंद नहीं करते हैं.

कुछ सांप बहुत जहरीले होते हैं तो कुछ कम जहरीले होते हैं. वहीं, किंग कोबरा को सबसे ज्यादा जहरीला और खतरनाक सांप माना जाता है.

कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि किंग कोबरा की फुंफकार ही इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि उससे इंसान की मौत हो सकती है.

ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर कोबरा में कितना जहर भरा होता है?

जानकारी के लिए बता दें कि कोबरा परिवार में करीब 300 तरह के सांप होते हैं, जिनमें न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है.

किंग कोबरा का जहर सीधा इंसान के दिमाग पर असर डालता है और इससे सीधे हार्ट फेल का खतरा होता है.

वहीं अगर एशियाई कोबरा काटता है तो उस जगह पर कोमल, सूजन और छाले भी आ जाते हैं.

करीब 200 कोबरा सांपों में करीब 1 लीटर जहर होता है.

बता दें कि इंसान को मौत के नींद सुलाने के लिए कोबरा का केवल एक बार का जहर काफी होता है.

किंग कोबरा जैसे जहरीले सांपों का जहर एल्वियोली नाम की ग्रंथियां में पाया जाता है.