रोते हुए को भी हंसा देगा SALI (साली) का फुलफॉर्म!

जीजा-साली का रिश्ता कितना प्यार भरा और नोंक-झोंक वाला होता है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं.

हमारे भारत देश में अलग-अलग तरह के रिश्तेदार होते हैं और सभी को अलग-अलग नाम दिए गए हैं.

पत्नी की बहन को साली का दर्जा दिया गया है और साली साहिबा की अपने जीजा से खूब नोंक-झोंक होती है.

कई बार आपने यह भी सुना होगा कि लोग हंसी मजाक में कहते हैं कि साली आधी घरवाली होती है.

साली को इंग्लिश में SALI लिखा जाता है लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसका फुल फॉर्म पता है.

सोशल मीडिया पर साली का बड़ा ही मजेदार फुल फॉर्म वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी.

अब तक अपने वाइफ और हस्बैंड का फुल फॉर्म तो पढ़ा होगा लेकिन साली का फुल फॉर्म जानकर आप हंस पड़ेंगे.

सोशल मीडिया पर साली का जो फुल फॉर्म बताया गया है, वह बेहद रोचक है और उसे सुनने के बाद लोगों की हंसी छूटी जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे साली का फुल फॉर्म कुछ यूं है-

S मतलब शर्माती बिल्कुल नहीं, A मतलब आधी घरवाली, L मतलब लड़ने में आगे जीजा जे. I मतलब इंर्पोटेंट फॉर जीजू.

बता दें कि साली का फुल फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट से लिया गया है. इसकी पुष्टि Readmeloud नहीं करता है.