धरती पर कई तरह के जानवरों की प्रजाति रहती है. कई को इंसान जानता है, कई के बारे में नहीं जानता है. कोई जानवर भगाने में तेज होता है तो कोई साइज में बहुत ज्यादा बड़ा होता है.
हर जानवर की अपनी-अपनी अलग-अलग विशेषता होती है. बहुत सारे लोगों को इस बारे में काम जानकारी है कि कुछ जानवरों में जानवरों में इंसानों की तरह ही भावनाएं होती हैं. वह भी बहुत कुछ महसूस करते हैं...
लेकिन आज आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर चोट लग जाए तो इंसानों की तरह रोने लगता है.
वैसे तो इस जानवर के बारे में ज्यादा तो लोग जानते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में नहीं पता है कि उसे चोट लगने पर वह इंसानों की तरह रोता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सवाल यूपीएससी के परीक्षा में भी पूछा जा चुका है.
चोट लगने पर इंसानों की तरह रोने वाला जानवर कोई और नहीं बल्कि भालू है और यह एकदम इंसानों की तरह रोता है.
दरअसल भालू को बुद्धिमान जानवर बताया गया है. इसमें सूंघने की जो क्षमता होती है, वह कुत्तों से ज्यादा होती है.
वहीं, अगर ध्रुवीय भालू की बात करें तो यह करीब 70 किलोग्राम तक मांस खा सकता है.